CBI arrested one of five suspected administrators of a WhatsApp group in Kannauj for allegedly circulating pornographic videos and photographs of children. Watch this video for more details.
कन्नौज में बच्चों की पोर्न तस्वीरें शेयर करने वाले व्हाट्सएप ग्रुप का पता चला है। जिसके एडमिन को कन्नौज से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा ग्रुप के 129 सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।हैरानी ये कि इस ग्रुप में न सिर्फ भारत, बल्कि अमेरिका, चीन, मेक्सिको, पाकिस्तान, श्रीलंका, केन्या, नाइजीरिया के लोग भी सदस्य थे। इस तरह के मामलों में पुलिस और सरकार बेहद सख्त है।